कारखाने से पानी की मोटर चुराने वाले मुलजिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

May 25, 2023 - 15:58
 0
कारखाने से पानी की मोटर चुराने वाले मुलजिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चौमू निस। शहर के एक निजी कारखाने के मालिक ने पुलिस थाना चौमू में रिपोर्ट दी थी की मेरा कारखाना मोरीजा रोड चौमू पर स्थित है जिसमें रात्रि के समय में कोई अज्ञात व्यक्ति कारखाने की पानी की मोटर चोरी करके ले गया जिसमें सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चिथवाड़ी गांव निवासी व्यक्ति पानी की मोटर को चुराकर दीवार फांद कर ले जाते हुए कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना चौमू को दी गई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुलजिम को चुराई गई पानी की मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया। मुलजिम हरि नारायण बागड़ा कृष्णा कॉलोनी मोरीजा रोड चौमू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुलजिम से पानी की मोटर भी बरामद की गई मुलजिम चौमू थाना व थाना सामोद का आदतन अपराधी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ पहले भी चोरी व अन्य कई प्रकार के मुकदमे थानों में दर्ज हैं गिरफ्तार मुलजिम हरिनारायण शर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल शर्मा जाति बागड़ा निवासी चिथवाड़ी उम्र 44वर्ष हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी मोरीजा रोड चौमू का रहने वाला है जोकि आदतन अपराधी बताया जा रहा है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।