ट्यूबवेल पर खेती कर पढ़ाया, बेटे ने बनी IAS—भुरटिया के सुखराम भूकर ने हासिल की 448वीं रैंक 

ट्यूबवेल पर खेती कर पढ़ाया, बेटे ने बनी IAS—भुरटिया के सुखराम भूकर ने हासिल की 448वीं रैंक 


बाड़मेर जिले के भुरटिया गांव के किसान उगराराम भूकर के बेटे सुखराम भूकर ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में 448वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना साकार कर लिया। गांव में बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले सुखराम ने सिविल सेवा की तैयारी जयपुर में की और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। पिता ने ट्यूबवेल पर खेती कर बेटे को पढ़ाया और अब बेटे ने IAS बनकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। सफलता की खबर मिलते ही गांव में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।