ट्यूबवेल पर खेती कर पढ़ाया, बेटे ने बनी IAS—भुरटिया के सुखराम भूकर ने हासिल की 448वीं रैंक
बाड़मेर जिले के भुरटिया गांव के किसान उगराराम भूकर के बेटे सुखराम भूकर ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में 448वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना साकार कर लिया। गांव में बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले सुखराम ने सिविल सेवा की तैयारी जयपुर में की और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। पिता ने ट्यूबवेल पर खेती कर बेटे को पढ़ाया और अब बेटे ने IAS बनकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। सफलता की खबर मिलते ही गांव में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।