राजस्थान का पहला नवसृजन एक्वा लेजर शो आमजन को समर्पित सिरोही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया शुभारंभ  

Feb 27, 2025 - 20:58
 0
राजस्थान का पहला नवसृजन एक्वा लेजर शो आमजन को समर्पित  सिरोही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया शुभारंभ  

सिरोही। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में राजस्थान के पहले नवसृजन एक्वा लेजर शो का शुभारंभ हुआ। भगवान शिव के रुद्राभिषेक और थ्रीडी फिल्म प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बिरला ने कहा कि शिव की पूजा से आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होती है।  

उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संस्था व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण में जुटी है। पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और महिला सशक्तिकरण में भी संस्था अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने सतयुग की स्थापना का संकल्प लेते हुए समाज में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।