राठौड़ के जन्म दिन पर 551 परिवारों को अनाज वितरण

Apr 22, 2025 - 21:52
 0
राठौड़ के जन्म दिन पर 551 परिवारों को अनाज वितरण


जयपुर टाइम्स 
चूरू(निस)। शहर के वार्ड 34-35 में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का जन्म दिन सोमवार को पवन गुर्जर के नेतृत्व में केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण का माल्यार्पण कर व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद लीलाधर शर्मा ने की। इसी।क्रम में देवनारायण मन्दिर में 551 परिवारों को अनाज वितरण किया गया। इस अवसर पर राठौड ने कहा कि गरीब को गणेष मानकर सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर भंवर गुर्जर, मुकेश राजदेव, गोपाल अग्रवाल पावटा, बंटी गुर्जर, सुनील ढ़ाका, अष्विनी बुडानिया, राकेश राजोतिया, राकेश तुनवाल, हरीश पारीक, विष्णु शर्मा, रमेश गोयल, गोपीराम शर्मा, एडवोकेट सुनील खटीक, अंकुर बंसल, तेजपाल शर्मा, बुधमल गुर्जर, मदन गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, शिक्षक नेता भंवरलाल गुर्जर, जगदीश स्वामी, शिव कुमार शर्मा, सम्पत मल दईया, मुकेश गुर्जर, विजय शर्मा, नरेंद्र गुर्जर, जीवणमल सैनी, राजेश शर्मा, ओपी सांसी, देवेंद्र नून, विनोद राव, राहुल, मेघराज प्रजापत, भूराराम, ओम प्रकाश, सांवरमल गुर्जर, थावरमल सहित अनेक लोगों ने राठौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।