फिर तारणहार बने सभापति कन्नौजिया

Jun 17, 2024 - 21:26
 2

नगर परिषद की अग्नि शमन शाखा की दमकल नियमित अंतराल से मुख्य बाजार में सड़कों को पानी की तेज बौछार से तरबतर कर तपिश से राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। शहर में इन दिनों तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा पहुंचा है। युवा सभापति कन्नौजिया ने अग्नि शमन केंद्र छावनी में प्रचंड गर्मी में कर्तव्य परायणता के लिए अग्नि शमन शाखा व विद्युत विभाग के कार्मिकों का फूल माला से अभिनंदन कर हौसला अफजाई की है।

सभापति कन्नौजिया की पहल पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व दानदाताओं द्वारा शीतल जल वाटिका के साथ शर्बत व केरी पानी का वितरण भी किया जा रहा है। मालूम हो कि कोविड-19 आपदा में भी सभापति कन्नौजिया ने जन सहयोग से भोजन पैकेट व खाद्य सामग्री वितरण का अभियान चलाकर संकट काल में जरूरतमंद लोगों के लिए तारणहार बनकर उभरे थे।

सभापति कन्नौजिया की इस पहल से शहरवासियों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी राहगीर प्यासा न रहे। यह कदम शहर की सुरक्षा और कल्याण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।