350 किमी पीछा कर दूध में जहर का पर्दाफाश: टैंकर में मिल रहा था यूरिया, शैंपू और डिटर्जेंट; कैंसर और मिसकैरेज तक का खतरा

Jul 29, 2025 - 11:00
 0
350 किमी पीछा कर दूध में जहर का पर्दाफाश: टैंकर में मिल रहा था यूरिया, शैंपू और डिटर्जेंट; कैंसर और मिसकैरेज तक का खतरा

उदयपुर-जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दूध के नाम पर जहर परोसा जा रहा है। —दूध के टैंकर में खतरनाक केमिकल मिलाकर इसे डेयरियों तक पहुंचाया जा रहा है। यहां से यह जहरीला दूध सीधे लोगों के घरों की रसोई तक पहुंचता है।

 जांच में सामने आया कि एक गैंग हाईवे पर बने होटल में टैंकर की सील तोड़कर उसमें यूरिया, डिटर्जेंट, शैंपू और रिफाइंड ऑयल जैसे खतरनाक पदार्थ मिलाता है। पहले टैंकर से असली दूध निकाला जाता है, फिर उसकी जगह मिलावटी दूध डाला जाता है।

इस जहरीले दूध से शरीर में आंतों की सूजन, लिवर डैमेज, हार्ट प्रॉब्लम, महिलाओं में मिसकैरेज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा है।

दूध की जगह जहर परोसा जा रहा है और यह सिलसिला बड़े नेटवर्क के जरिए चल रहा है। यह खुलासा एक बार फिर मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त निगरानी और कठोर कार्रवाई की जरूरत को रेखांकित करता है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।