राष्ट्रिय पक्षी मोर अंधापन का शिकार हो जाने पर पशु व पक्षी प्रेमी कुशाल रायगुर ने बचाई जान!
जालम सिंह ऊण सिवाना उपखंड के अर्जियाणा गांव मे राष्ट्रीय पक्षी मोर जो कि पक्षियो मे अंधे पन कि बीमारी के कारण मोर अंधा हो गया था अंधा होने के कारण न छुग्गा खॉ रहा था न उनके गन्तव्य स्थान तक वापस पहुंच पाया मोर को अकेला पाकर आवारा कुत्तों ने मोर को घेर लिया इस कृत्य को वहाँ से गुजर र हे पक्षी प्रेमी कुशाल रायगुर ने कुत्ते मोर को मारने वाले हि थे ! कुशाल रायगुर ने कुत्तो को भगाकर अंधे मोर को अपने घर लेकर गए तथा मोर को सिवाना ले जाकर डॉक्टर को दिखाया गया व आँख का सफल ईलाज करवाया गया ! कुशाल रायगुर ने पत्रकार जालम सिह ऊण को बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर ईलाज करने के बाद उसको एक आँख से थोडा थोडा दिखाई देने लगा है तथा व छुग्गा भी खा रहा है मोर पुरा स्वस्थ होने के बाद वापस उसको जंगल मे छोड दिया जायेगा! ज्ञात रहे राजस्थान मे राष्ट्रीय पक्षी मोर बाडमेर, बालोतरा, जालोर, सिरोही, सांचौर, नागोर, बीकानेर, जोधपुर संभाग व पाली संभाग मे बहुतायत पाया जाता हैं!