एसएमएस अस्पताल में भीषण हादसा: ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

Oct 6, 2025 - 11:18
 0
एसएमएस अस्पताल में भीषण हादसा: ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

जयपुर। सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसा रात करीब 11:20 बजे हुआ जब आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में रखे पेपर, मेडिकल उपकरण और ब्लड सैंपल ट्यूब में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरा वार्ड धुएं से भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा।

हादसे के वक्त आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे, जबकि बगल के आईसीयू में 13 मरीज थे। फायर अलार्म बजते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन पूरा वार्ड धुएं से घिरा होने के कारण अंदर प्रवेश मुश्किल हो गया। फायरकर्मियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।

भरतपुर निवासी शेरू नामक परिजन ने बताया कि आग लगने से करीब 20 मिनट पहले ही उन्होंने धुआं निकलते देखा था और स्टाफ को बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर में ही प्लास्टिक की ट्यूबें पिघलकर गिरने लगीं और


हालात बेकाबू हो गए। शेरू ने बताया कि वार्ड बॉय मौके से भाग गए और परिजनों ने खुद अपने मरीजों को बाहर निकाला। हादसे के बाद मरीजों को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन कई की हालत गंभीर बनी रही।

राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। अस्पताल प्रशासन ने शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।

यह भीषण हादसा सवाल खड़ा करता है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम कितने लचर हैं, जहां थोड़ी सी चूक आठ जिंदगियों को निगल गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।