जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, तंबाकू मुक्त राजस्थान पर आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, तंबाकू मुक्त राजस्थान पर आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

खैरथल तिजारा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई।  

संपर्क पोर्टल पर 7 दिन में शिकायत निस्तारण के निर्देश 
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का सात दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए।  

सड़कों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था पर जोर 
कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र करने और नगर परिषद को टपूकड़ा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमणों को प्राथमिकता से हटाने के भी निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।  

बिजली-पानी आपूर्ति और सामाजिक योजनाओं की समीक्षा 
पीएचईडी विभाग को नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन पूरा करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को बिजली सप्लाई सुचारू रखने, ट्रांसफार्मर समय पर बदलने और जीएसएस प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को पालनहार और पेंशन सत्यापन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।  

चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश 
कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्क रहने और अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। कम स्टाफ वाले अस्पतालों में अन्य अस्पतालों से डॉक्टर तैनात करने को कहा गया ताकि मरीजों को परेशानी न हो।  

तंबाकू मुक्त राजस्थान पर आमुखीकरण कार्यशाला  
बैठक से पूर्व एक एनजीओ द्वारा अधिकारियों के लिए तंबाकू मुक्त राजस्थान विषय पर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी गई और अधिकारियों से प्रदेश को तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग देने की अपील की गई।  

इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सीएमएचओ डॉ. अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी गजराज सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।