राजस्थान में नया राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन?: 4 अफसर रेस में, महिला IAS शुभ्रा सिंह मजबूत दावेदार

जयपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त पद के लिए चल रही चर्चाओं ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। मौजूदा राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता का कार्यकाल 17 सितंबर को पूरा हो रहा है। दिसंबर में पंचायत और निकाय चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सरकार यह महत्वपूर्ण पद खाली नहीं छोड़ सकती।
सूत्रों के अनुसार, इस पद की रेस में 4 नाम प्रमुख हैं— इनमें 2 वर्तमान में कार्यरत और 2 रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें एक महिला अधिकारी, वरिष्ठ IAS शुभ्रा सिंह, को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। शुभ्रा सिंह का प्रशासनिक अनुभव और पूर्व पदों पर उनकी सक्रिय भूमिका उन्हें इस रेस में मजबूत स्थिति में रखती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस नियुक्ति में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सरकार चाहती है कि दिसंबर में प्रस्तावित पंचायत और निकाय चुनाव निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हों, इसलिए नियुक्ति का फैसला जल्द लिया जाएगा।
जयपुर से दिल्ली तक सत्ता के गलियारों में यही सवाल गूंज रहा है कि आखिर राजस्थान का अगला राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन होगा। सरकार की रणनीति और संतुलन साधने की क्षमता ही इस अहम पद के नए चेहरे का चयन तय करेगी।