डॉ दिनेश गढवीर का बाडमेर मेडिकल कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुपर स्पेशलिस्ट गस्त्रोइंटेरोलोगिस्ट पद पर चयन

डॉ दिनेश गढवीर का बाडमेर मेडिकल कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुपर स्पेशलिस्ट गस्त्रोइंटेरोलोगिस्ट पद पर चयन

धनाऊ/ धोरीमना उपखण्ड के बूठ जैतमाल गांव के निवासी डॉक्टर दिनेश कुमार गढ़वीर का गोवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुपर स्पेशीऐलिटी गस्त्रोइंटेरोलोगिस्ट डिपार्टमेंट में चयन हुआ है डॉक्टर दिनेश गढ़वीर इससे पहले एमडी फ़िज़िशियन माथुर दास माथुर जोधपुर और एम्स जोधपुर जैसे उच्च संस्थानो में  अपनी सेवाए दे चूके है, अभी वर्तमान मे डॉक्टर गढ़वीर जोधपुर एम्स गस्त्रोइंटेरोलोगिस्ट कन्सल्टेंट के पद पर कार्यरत है। डॉक्टर गढ़वीर बाड़मेर के बूठ जैतमाल गांव के मूलनिवासी ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभा के धनी डॉक्टर दिनेश अपने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस में सलेक्ट हो गए थे आपने एमबीबीएस इंटेरशिप में ही चयन एमडी फ़िज़िशियन में हो गया ,आप यही नही रुकते हुए निरन्तर कोशिश जारी रखते हुए ठान लिया कि मेडिकल क्षेत्र मे विशेष डिग्री हासिल करने के सपने को कायम रखा अपना अध्यन और रिचर्स जारी रखते हुए कठोर परिश्रम और परिस्थितियों के साथ आपका  चयन दिल्ली के जाने-माने हॉस्पिटल पुष्पावती शिंघानिया में सूपर स्पेशलिस्ट के गस्त्रोइंटेरोलोगिस्ट के पद सलेक्ट हो गये। वहा से मेडिकल की डिग्रीयो में एक गेस्ट्रोलोजीं भी इनसे से एक है पशिमी राजस्थान में डॉक्टर दिनेश गढ़वीर राजस्थान के पश्चिमी बाडमेर जैसलमेर क्षेत्र से मेघवाल समाज के पहले ऐसे डॉक्टर है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर समाज और इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आप एक नैक दिल वैचारिक युवा और मानवतावादी विचारधारा के चिकित्सक है जिससे समाज मे प्ररेणा के रूप में युवाओं के लिए प्रेरणादायी और समाज के सितारे है। आपके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक और माता गृहणी है।