जयपुर के नींदड़ जंगल में मिला नर-कंकाल

जानवरों ने नोचा, देह पूरी तरह सड़-गल चुकी; FSL की मदद से पहचान की कोशिश
जयपुर, 3 अक्टूबर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नींदड़ स्थित डोल का बाड़ जंगल में गुरुवार शाम (2 अक्टूबर) एक नर-कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची हरमाड़ा पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया।
थाना प्रभारी (SHO) उदय सिंह यादव ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि जंगल के भीतर नाले में एक कंकाल पड़ा है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कंकाल के पास शर्ट और पैंट भी मिली। प्राथमिक जांच में कंकाल लगभग एक माह पुराना प्रतीत हो रहा है, जिसके कारण देह पूरी तरह सड़-गल चुकी है। कई हिस्सों पर जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी पाए गए हैं। मौके से आवश्यक नमूने और साक्ष्य जुटाकर सील किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान स्थापित करना प्राथमिक चुनौती है। इसके लिए कंकाल के साथ मिले कपड़ों, बरामद सामग्री और दंत/हड्डी नमूनों का वैज्ञानिक विश्लेषण कराया जाएगा। FSL की रिपोर्ट के साथ-साथ, आवश्यक हुआ तो डीएनए प्रोफाइलिंग भी कराई जाएगी। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों का मिलान कर संभावित पहचान के सूत्र तलाशे जा रहे हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर किसी प्रकार की हिंसा, दुर्घटना या प्राकृतिक मौत की आशंका पर स्पष्ट रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों पर पुख्ता राय बनी सकेगी। पुलिस ने स्थानीय निवासियों और चरवाहों से भी पूछताछ शुरू की है, ताकि पिछले एक महीने में किसी संदिग्ध गतिविधि या गुमशुदगी के बारे में जानकारी मिल सके।
पुलिस ने अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति को पहचान से संबंधित कोई सुराग मिले, वह तुरंत हरमाड़ा थाने से संपर्क करे, ताकि मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा सके और आगे की कानूनी कार्रवाई तेज हो सके।