जयपुर जंक्शन पर दर्दनाक हादसा : नर्सिंग होम डायरेक्टर की चलती ट्रेन से उतरते समय मौत

Sep 9, 2025 - 11:08
 0
जयपुर जंक्शन पर दर्दनाक हादसा : नर्सिंग होम डायरेक्टर की चलती ट्रेन से उतरते समय मौत

जयपुर।
जयपुर रेलवे जंक्शन पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में उदयपुर के नर्सिंग होम डायरेक्टर अनिल भारद्वाज (55) की मौत हो गई। वे उदयपुर के कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर थे और खजुराहो एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे थे।

जीआरपी थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे ट्रेन जयपुर स्टेशन से रवाना हो चुकी थी, लेकिन भारद्वाज की नींद नहीं खुली थी। जैसे ही उनकी आंख खुली, वे घबराकर सामान उठाकर चलती ट्रेन से उतरने लगे। उतरते समय उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म के नीचे चले गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एएसआई जगदीश मीणा के अनुसार, मृतक की पहचान उनके पर्स में मिले दस्तावेज और मोबाइल से हुई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई और शव को एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

जीआरपी ने बताया कि मृतक के पास से 60 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और आईफोन बरामद हुआ। सभी सामान सुरक्षित रूप से परिजनों को लौटा दिया गया है।

रेलवे पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। यह हादसा यात्रियों के लिए एक बड़ी चेतावनी भी है कि चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास न करें। रेलवे प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि जल्दबाजी और लापरवाही से अपनी जान जोखिम में न डालें।

इस घटना से परिजनों और परिचितों में गहरा शोक है। नर्सिंग क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भारद्वाज की अचानक मौत से उदयपुर और जयपुर में स्वास्थ्य जगत से जुड़े लोगों में भी संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।