मुरलीपुरा सरकारी स्कूल में छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल और शिक्षकों पर गंभीर आरोप

जयपुर, 23 सितम्बर।
राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा स्थित बीड़ सरकारी स्कूल में मंगलवार को छात्रों ने प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र स्कूल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल रचना दूधवाल सहित अन्य स्टाफ को सस्पेंड करने** की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल उन्हें पढ़ाई की बजाय स्कूल की सफाई करवाती हैं और हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया गया है। कई छात्रों ने यह भी कहा कि कुछ शिक्षक उनके साथ गलत तरीके से छूने (बेड टच) जैसा व्यवहार करते हैं। छात्रों का कहना है कि शिकायत करने पर भी प्रिंसिपल कोई कार्रवाई नहीं करतीं, बल्कि उन्हें डराने-धमकाने का काम करती हैं।
इस घटनाक्रम में स्थानीय पार्षद प्रदीप तिवारी भी छात्रों के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कहा कि यह मामला पहले भी छात्रों द्वारा उठाया गया था, लेकिन प्रिंसिपल की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। तिवारी ने आरोप लगाया कि बच्चों से स्कूल में काम करवाया जा रहा है और एक शिक्षक बच्चियों से मिस बिहेव करता है। उन्होंने सरकार से दोषी स्टाफ को तत्काल निलंबित करने की मांग की।
उधर, जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को जारी ट्रांसफर सूची में प्रिंसिपल रचना दूधवाल का तबादला जयपुर से दौसा कर दिया गया है। हालांकि, छात्र और अभिभावक सरकार से केवल ट्रांसफर नहीं, बल्कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं।