बामनवास: जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

Apr 16, 2025 - 20:46
 0
बामनवास: जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 16 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत डाबर और बाढ़ मोहनपुर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिकों की उपस्थिति, छाया, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं, कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध प्रगति की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा कार्यों में पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही और श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीणों को रोजगार देने का प्रभावी साधन है, साथ ही इससे गांवों का बुनियादी ढांचा भी मजबूत होता है, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

ग्राम पंचायत डाबर में अनियमितता पाए जाने पर एक मेट को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय उपखंड अधिकारी सुनील कुमार मीना, विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना, तहसीलदार, एमआईएस मैनेजर थानवेंद्र अग्रवाल, जीटीए लोकेश शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।