गुरुग्राम की राधिका मर्डर केस में नया मोड़: 'मर्जी से शादी चाहती थी, मौत मिली', पिता की कमाई पर उठे सवाल झूठे निकले

गुरुग्राम की राधिका मर्डर केस में नया मोड़: 'मर्जी से शादी चाहती थी, मौत मिली', पिता की कमाई पर उठे सवाल झूठे निकले

गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या मामले में उसके पिता दीपक यादव पर लगे आरोपों के बाद गांव वजीराबाद में सच्चाई सामने आने लगी है। दीपक ने पुलिस को बताया था कि वह बेटी की कमाई पर ताने सुनकर परेशान था, इसलिए गोली मार दी। लेकिन गांव के पार्षद समेत कई लोगों ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना है कि दीपक और उसके परिवार की खुद की लाखों में आमदनी थी, वह बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं थे।

स्थानीय पार्षद ने कहा, "दीपक पर बेटी की कमाई खाने का आरोप झूठा है, गांव में हर घर अच्छी कमाई करता है। दीपक भी किराए से लाखों कमाता था।" ग्रामीणों के अनुसार, असल वजह यह थी कि राधिका अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, लेकिन पिता इसके खिलाफ था। इसी तनाव ने यह खौफनाक मोड़ लिया।

वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि राधिका के मोबाइल से कई चैट डिलीट की गई हैं, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि इस मामले में कई अहम राज अभी सामने आना बाकी हैं। जांच जारी है।