गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने की हत्या: बेटी की कमाई पर ताने झेल रहा था, एकेडमी बंद करने के लिए दबाव बना रहा था

गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने की हत्या: बेटी की कमाई पर ताने झेल रहा था, एकेडमी बंद करने के लिए दबाव बना रहा था


रसोई में खाना बना रही थी राधिका, पिता ने पीछे से मारी 3 गोलियां; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, 11 जुलाई 2025 | इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस-2, सेक्टर 57 में हुई। 25 वर्षीय राधिका किचन में खाना बना रही थी, उसी दौरान पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उस पर 3 गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी चला रही थी, जिससे वह अच्छी कमाई कर रही थी। पिता दीपक यादव ने एकेडमी खोलने के लिए करीब 1.25 करोड़ रुपये लगाए थे, लेकिन लोगों से मिल रही तानों और बेटी की सफलता से पैदा हुई कुंठा के चलते वह उसे बंद करवाना चाहता था। पिछले 15 दिनों से घर में इसी को लेकर रोज झगड़े हो रहे थे।

राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने पुलिस में शिकायत दी है कि हत्या के वक्त वह ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे। गोली की आवाज सुनते ही जब वह ऊपर पहुंचे, तो राधिका खून से लथपथ रसोई में पड़ी थी और दीपक वहीं पास में बैठा था। पिस्टल ड्राइंग रूम में रखी मिली। हत्या में .32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ।

पहले मामले को सोशल मीडिया पर रील बनाने से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इस एंगल को खारिज कर दिया है। आरोपी दीपक यादव को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है और हथियार जब्त कर लिया गया है।

इस घटना ने पूरे खेल जगत और समाज को झकझोर दिया है, जहां एक बेटी की मेहनत और आत्मनिर्भरता पर उसके ही पिता की सोच भारी पड़ गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।