अजमेर होटल अग्निकांड: 4 की मौत, बच्चा खिड़की से फेंका, कई घायल

अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित *नाज होटल* में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। हादसे में एक महिला ने अपने बच्चे को जान बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंक दिया। बच्चा मामूली रूप से झुलसा है और सुरक्षित है।
सुबह करीब 8 बजे होटल में AC फटने के बाद आग लगी, जो देखते ही देखते पांचवीं मंजिल तक फैल गई। होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे। कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल ने बताया कि धमाके की आवाज के बाद उन्होंने पत्नी को लेकर बाहर भागकर कांच तोड़े और लोगों को निकालने की कोशिश की।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, जेएलएन मेडिकल कॉलेज में 8 झुलसे हुए लोगों को लाया गया, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण राहत कार्य में बाधा आई। दमकल की गाड़ियां मौके पर करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई पुलिस और दमकलकर्मी भी धुएं से प्रभावित हुए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर पुलिस अधिकारी और राहत दल तैनात हैं।