जेएलएफ-2026 : जनवरी में लौटेगा साहित्य का महाकुंभ, शुरू हुए फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पैकेज

Sep 9, 2025 - 11:14
 0
जेएलएफ-2026 : जनवरी में लौटेगा साहित्य का महाकुंभ, शुरू हुए फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पैकेज

जयपुर।
दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) एक बार फिर गुलाबी नगरी में सजेगा। 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ का यह 19वां संस्करण होगा। खास बात यह है कि इस बार आयोजन की तारीखें बदली गई हैं। पिछले दो वर्षों से जेएलएफ फरवरी के पहले हफ्ते में समाप्त हो रहा था, जबकि 2026 में इसे मध्य जनवरी में ही आयोजित किया जा रहा है।

जेएलएफ हर साल साहित्य, राजनीति, विज्ञान, कला और विचार की दुनिया के दिग्गजों को एक ही मंच पर लाकर वैश्विक मुद्दों पर सार्थक संवाद की परंपरा को आगे बढ़ाता रहा है। यही कारण है कि इसे "महाकुंभ ऑफ लिटरेचर" कहा जाता है। इस बार भी विभिन्न देशों के लेखक, विचारक, राजनेता और कलाकार यहां शिरकत करेंगे और पाठकों व दर्शकों से रूबरू होंगे।

फेस्टिवल आयोजकों ने फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पैकेज की शुरुआत भी कर दी है। इस पैकेज की कीमत 14,000 रुपए से शुरू है। इसके तहत मेहमानों को विशेष एंट्री, रिजर्व सीटिंग, लेखकों से मिलने का अवसर और फेस्टिवल के खास इवेंट्स तक एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा गॉरमेट भोजन और प्रीमियम आतिथ्य सेवाएं भी शामिल हैं, जिससे प्रतिभागियों को यादगार अनुभव मिल सके।

आयोजकों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी जेएलएफ का मकसद केवल साहित्य तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि समकालीन मुद्दों पर बहस और नए विचारों का आदान-प्रदान होगा। फेस्टिवल स्थानीय संस्कृति और वैश्विक संवाद का संगम बनेगा।

जयपुरवासियों और साहित्यप्रेमियों में इस घोषणा को लेकर उत्साह है और जनवरी 2026 का इंतजार अभी से शुरू हो गया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।