रेवाड़ी में चलती ट्रेन से इंजीनियर दंपती का पर्स चोरी: 6 लाख से अधिक का सामान उड़ाया, CCTV खंगाल रही GRP

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन में सफर कर रहे इंजीनियर दंपती के पर्स से चोरों ने करीब 6 लाख रुपए का कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित दंपती जयपुर के गोपाल नगर स्थित पर्ल ग्रीन सोसाइटी के निवासी हैं। नीरज नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ थर्ड एसी कोच में जयपुर से गुरुग्राम जा रहे थे।
सुबह करीब सवा 3 बजे उन्हें चोरी का अहसास हुआ, जब उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है। पर्स में 4 तोला सोने की चूड़ियां, 2 तोला सोने का कड़ा, 15 हजार रुपए नकद, एक महंगी घड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस और घर की चाबियां रखी थीं। चोरी की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी जा रही है।
नीरज, जो कि एक ऑटोमोबाइल कंपनी में इंजीनियर हैं, ने रेवाड़ी रेलवे पुलिस (GRP) को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। GRP ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास के स्टेशनों की CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
चलती ट्रेन में हुई इस वारदात ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दंपती ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द चोरों को पकड़कर उनकी संपत्ति वापस दिलाएगी।