विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत 18 को

विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत 18 को


जयपुर टाइम्स 
सांभरलेक। तालुका मुख्यालय सांभर लेक पर तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के क्षेत्राधिकारी से संबंधित भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के विभिन्न ऋण खातों के संबंध में 18 नवम्बर को शाम को 4.30 बजे विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला व सैशन न्यायाधीश क्र.स. 1) अरविंद कुमार जांगिड़, सांभर लेक ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रभारी अधिकारी को पत्र भेजकर बैंक के विभिन्न ऋण खातों के संबंध में 12 नवम्बर तक लोक अदालत नोटिस जारी करने व तामिल कराने संबंधित कार्य संपादित कराने के निर्देश दिए हैं।