जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Feb 17, 2025 - 20:54
 0
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

खैरथल तिजारा। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर  निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को बार बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, यह सुनिश्चित करते हुए स्थानीय स्तर पर ही संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करते हुए परीवादों का गुणवत्तापूर्ण निपटारा करें व पोर्टल पर भी जानकारी अपडेट करे। 
जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2024-25 की सभी घोषणाओं को 28 फरवरी से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 हेतु सभी विभागों से आगामी वर्ष हेतु प्रस्तावित कार्यों के प्रस्ताव मांगे। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पशुपालन अधिकारी को मंगला पशु योजना में पंजीकरण की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने पीएचईडी को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, जेजेएम के तहत लक्ष्यानुरूप नल कनेक्शन पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत विभाग को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं प्रस्तावित जीएसएस की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने बिजली सप्लाई एवं ट्रांसफार्मर बदलने की अवधि की जानकारी प्राप्त कर तय समय सीमा के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने एवं सुचारू सप्लाई उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। 
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश, समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल, नगर परिषद खैरथल आयुक्त मुकेश शर्मा, कोऑपरेटिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अरविंद गेट, एलडीएम अनुपम नैथानी, जेएममओ संदीप कुमार मीणा, सहायक अभियंता वाटरशेड छत्रपाल, इरिगेशन, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।