छात्रा की कविता सुन डिप्टी सीएम ने दी शाबाशी: दीया कुमारी बोलीं- बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा और पोषण

छात्रा की कविता सुन डिप्टी सीएम ने दी शाबाशी: दीया कुमारी बोलीं- बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा और पोषण

राजसमंद। डिप्टी सीएम दीया कुमारी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर राजसमंद जिले में हैं। सोमवार को उन्होंने कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भोज जी की भागल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के पोषण, स्वच्छता और शिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर पोषण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।

कविता से प्रभावित हुईं दीया कुमारी

इससे पूर्व रविवार को डिप्टी सीएम नाथद्वारा स्थित म्यूजियम ऑफ ग्रेस का अवलोकन करने पहुंचीं। यहां स्थानीय निजी विद्यालय गुरुकुल कंसेप्ट एजुकेशन स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा माद्री सिंह ने अपनी कविता *“मैं स्त्री हूं... मैं नारी हूं...”* प्रस्तुत की। छात्रा की कवितामयी अभिव्यक्ति ने वहां मौजूद सभी का ध्यान खींच लिया।

कविता के माध्यम से छात्रा ने समाज में स्त्री की शक्ति, त्याग और अहम भूमिका को सरल किंतु प्रभावशाली शब्दों में प्रस्तुत किया। इसे सुनकर डिप्टी सीएम ने उसकी प्रतिभा की सराहना की और मंच से शाबाशी दी।

नई पीढ़ी पर विश्वास

दीया कुमारी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और रचनात्मकता समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखती है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में इस प्रकार का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता समाज के लिए प्रेरणादायी है।

डिप्टी सीएम का यह दौरा न केवल प्रशासनिक निरीक्षण तक सीमित रहा, बल्कि उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित किया, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह का संचार हुआ।

---