जयपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को रौंदा, मौत

रावण दहन देखने निकले तीनों हादसे का शिकार; ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
जयपुर, 3 अक्टूबर।विद्याधर नगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 14 वर्षीय आदित्य की मौत हो गई, जबकि उसके पिता सुरेश कुमार (38) और साथी हर्षित उर्फ़ रजत (14) घायल हो गए। तीनों बाइक से रावण दहन देखने के लिए घर से निकले थे। लोहा मंडी स्थित बेनीवाल चौराहे के पास एक ओवरस्पीड, बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आदित्य ट्रॉली के पिछले टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने घायलों को कांवटिया हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
एएसआई फूलचंद बराला के अनुसार मृतक आदित्य, पिता सुरेश कुमार और साथी हर्षित जयपुर के लिए दौलतपुरा से निकले थे। करीब 2:30 बजे हादसा हुआ। प्राथमिक जांच में ट्रैक्टर-ट्रॉली की तीव्र गति और लापरवाह ड्राइविंग सामने आई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर ड्राइवर गिर्राज (निवासी टोंक) को हिरासत में ले लिया है। आगे की पूछताछ में वाहन के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और परमिट संबंधी कागज़ात की भी जांच की जा रही है।
कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद आदित्य का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं, ताकि टक्कर की सटीक परिस्थितियाँ स्पष्ट हो सकें। उधर, स्थानीय लोगों ने चौराहे पर तेज़ रफ़्तार भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही और ट्रैफिक प्रबंधन की कमी पर नाराज़गी जताई है।
पुलिस ने अपील की है कि घटना के समय आसपास मौजूद लोग या वाहन चालक जिनके पास डैशकैम/मोबाइल फुटेज हो, वे उसे पुलिस के साथ साझा करें। मामले में लापरवाही से मौत सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले मार्गों पर भारी वाहनों के नियमन और स्पीड चेकिंग बढ़ाने की बात कही है।