मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आज से शुरू, गांव-गांव पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आज से शुरू, गांव-गांव पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं 

जयपुर टाइम्स। 
चूरू। राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर की शुरुआत हो रही है। ये शिविर 31 जनवरी, 2025 तक चूरू सहित प्रदेशभर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर लगाए जाएंगे। इनका उद्देश्य हर नागरिक को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।  

विशेष चिकित्सा सुविधाएं 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शिविरों में 37 प्रकार की निःशुल्क जांच की जाएगी, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, टीबी, और अंधता जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग शामिल है। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था भी इन शिविरों का हिस्सा है।  

तीन चरणों में होगा आयोजन  
डॉ. शर्मा ने बताया कि शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे।  
1.पहला चरण:सभी पीएचसी और सीएचसी पर शिविर।  
2. दूसरा चरण: पंचायत मुख्यालयों पर फॉलोअप शिविर।  
3. तीसरा चरण: जिला मुख्यालय पर रेफरल शिविर।  

टीबी और कुपोषण का विशेष ध्यान  
शिविरों में टीबी मरीजों की जांच, एक्स-रे, और पोषण योजना में नामांकन किया जाएगा। इसके अलावा कुपोषित बच्चों की पहचान, कुष्ठ रोगियों का उपचार, नियमित टीकाकरण, और परिवार कल्याण साधनों का वितरण भी किया जाएगा।  

आज यहां आयोजित होंगे शिविर 
डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार को सीएचसी सालासर, खासोली, गोगासर, और साहवा, तथा पीएचसी पुलासर और भैंसली में शिविर आयोजित किए जाएंगे। आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, और अन्य विभागों का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।  

यह शिविर राज्य सरकार का एक बड़ा प्रयास है, जो अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवाओं को पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।