सीकर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 19 व 21 अप्रैल को होगा दौरा

सीकर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 19 व 21 अप्रैल को होगा दौरा

सीकर, 17 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 19 और 21 अप्रैल को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद, जनसुनवाई और प्रशासनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे। दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं और पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।  

मुख्यमंत्री 19 अप्रैल को सुबह जयपुर के गोविन्दगढ़ से प्रस्थान कर सरगोठ, रींगस, पलसाना, बाजौर होते हुए सीकर पहुंचेंगे, जहां सर्किट हाउस में जनसुनवाई और जिला अधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद वे धोद, लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।  

21 अप्रैल को वे दांतारामगढ़ की प्रेमपुरा ग्राम पंचायत में स्वर्गीय ईश्वर राम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से फागी के लिए रवाना होंगे।  

दौरे के मद्देनज़र जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। तहसील और उपखण्ड अधिकारियों को कानून व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

इसी दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने दो अधिकृत स्काउट-गाइड संगठनों को छोड़कर अन्य द्वारा प्रतीकों के दुरुपयोग को गैरकानूनी बताया और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।  

प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।