अहमदाबाद प्लेन क्रैश: AAIB की रिपोर्ट में खुलासा- दोनों इंजन बंद होने से हुआ हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट्स में हुआ था फ्यूल स्विच पर सवाल-जवाब

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। अब इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 15 पेज की प्रारंभिक रिपोर्ट 12 जुलाई को सार्वजनिक की।
रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की सबसे बड़ी वजह विमान के दोनों इंजन का अचानक बंद हो जाना था। टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही दोनों फ्यूल स्विच क्रमशः बंद हो गए, जिससे दोनों इंजन काम करना बंद कर दिए। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि कॉकपिट की वॉइस रिकॉर्डिंग में एक पायलट दूसरे से पूछता है- "तुमने फ्यूल स्विच बंद किया?" जवाब मिलता है- "नहीं।"
यह संवाद इशारा करता है कि स्विच किसी मानवीय त्रुटि से नहीं बल्कि संभवतः किसी तकनीकी गड़बड़ी या ऑटोमैटिक फेल्योर से बंद हुए। इससे विमान को आवश्यक पावर नहीं मिल पाई और वह नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद विमान एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया।
हादसे में एकमात्र यात्री जीवित बचा, जिसका इलाज जारी है। AAIB अब विस्तृत फाइनल रिपोर्ट पर काम कर रहा है, जिसमें तकनीकी कारणों के साथ ग्राउंड स्टाफ और मेंटनेंस की भूमिका भी खंगाली जाएगी।
यह रिपोर्ट कई सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता की ओर संकेत कर रही है।