राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर चूरू में उमड़ा जनसैलाब, सीएम भजनलाल ने की विकास घोषणाएं   डॉ. अंबेडकर ऑडिटोरियम और एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा, शेखावाटी को मिला यमुना जल का तोहफा

Apr 21, 2025 - 21:38
 0
राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर चूरू में उमड़ा जनसैलाब, सीएम भजनलाल ने की विकास घोषणाएं   डॉ. अंबेडकर ऑडिटोरियम और एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा, शेखावाटी को मिला यमुना जल का तोहफा

---

चूरू (निस)। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर चूरू में आयोजित संकल्प रैली में विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई दिग्गज नेता और मंत्री शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम ने चूरू के लिए डॉ. अंबेडकर ऑडिटोरियम और एलिवेटेड रोड निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समानांतर विकास कर राजस्थान को विकसित राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते के तहत शेखावाटी क्षेत्र को पानी की सौगात दी गई है और प्रदेश सरकार संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पर्यावरण और मानवता की सेवा का संकल्प भी दोहराया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। रैली में हजारों लोगों की भागीदारी रही, जिससे राठौड़ और सीएम visibly गदगद नजर आए। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार सेवा और परमार्थ के संकल्प पर काम कर रही है।

---

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।