किसान सभा व नौजवान सभा की बैठक आयोजित

Apr 18, 2023 - 16:10
 0
किसान सभा व नौजवान सभा की बैठक आयोजित


सादुलपुर। भारत की जनवादी नौजवान सभा राजगढ़ की तहसील कमेटी की बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली,प्रत्येक गांव में खेल मैदान,बेरोजगारी भत्ता ,सिधमुख नहर की किलाबंधी,गैर ऋणी किसानों की पॉलिसी स्वीकार करने ,खरीफ 2021 और खरीफ 2022 के फसल बीमा की आपत्ति को  23 अप्रैल को 10 बजे से 12 बजे तक सांकेतिक चक्काजाम और 1 मई को राजगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने किसान महापंचायत और 2 मई को चूरु जिले में संपूर्ण चक्का जाम को लेकर और DYFI की सदस्यता एवं ग्राम कमेटियों का गठन को लेकर आज कमेटी की बैठक हुई है  बैठक में सुनील पूनिया,अजीत सिंह,नरेंद्र ढाका,नरेंद्र पूनिया,राजेश पूनिया,सोनू मिथारवाल भीमसाना,मनीष ढाणी मौजी,बिजेंद्र गोस्वामी,हनुमान शर्मा,चैनपुरा छोटा, भरत, सोमवीर,डुमकी, दिनेश धनोटी बड़ी,रामावतार रेजड़ी,गोकुल आदि मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।