विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला: CAS कोर्ट कल करेगा फैसला
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) का फैसला अब 11 अगस्त को आएगा। इससे पहले, CAS ने भारतीय समयानुसार 9 अगस्त को इस मामले की 3 घंटे तक सुनवाई की थी। विनेश फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल से पहले वजन मापने पर उनका वजन 50 किग्रा की तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिससे उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया। विनेश ने CAS में अपील की है, जिसमें उन्होंने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने उनका पक्ष रखा।
CAS ने कहा कि उनकी अपील पर तुरंत फैसला देना संभव नहीं है क्योंकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का पक्ष भी सुना जाना जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि फेडरेशन के नियमों का पालन किया जाना चाहिए और अब CAS के निर्णय का पालन किया जाएगा।
विनेश फोगाट, जो ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं, ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्यूबा की गुजमान लोपेज, यूक्रेन की ओकसाना लिवाच, और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था। लेकिन फाइनल से बाहर होने की वजह से वे बेहद निराश हो गईं और इसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
इस मामले का फैसला अब 11 अगस्त को CAS द्वारा सुनाया जाएगा। विनेश के मामले में उठे विवाद ने भारतीय खेल समुदाय में चर्चा का विषय बना दिया है, और सभी की निगाहें CAS के फैसले पर टिकी हैं।