राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 128% ज्यादा बरसात, बीसलपुर डैम का जलस्तर बढ़ा; हादसों में 3 की मौत

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 128% ज्यादा बरसात, बीसलपुर डैम का जलस्तर बढ़ा; हादसों में 3 की मौत

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग जयपुर ने मंगलवार से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 24 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इससे पहले सोमवार को भी कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में अच्छी बारिश दर्ज की गई।

राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश से बीसलपुर डैम समेत कई बड़े बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। टोंक जिले में पिछले 24 घंटे में डैम में 4 सेंटीमीटर पानी बढ़ा, जिससे उसका जलस्तर 313.86 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। अब तक डैम की कुल भराव क्षमता का 70.59% भर चुका है। त्रिवेणी नदी भी 2.80 मीटर प्रति सेकंड की गति से बह रही है।

तेज बारिश के कारण राज्य में हादसे भी बढ़े हैं। दौसा में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। कोटा से मध्यप्रदेश पिकनिक पर गए दो युवक तालाब में डूब गए। माउंट आबू से लौटते समय एक युवक की बनास नदी में डूबने से मौत हुई। झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे-52 से जुड़ने वाली सड़क धंसकर बह गई। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।