71 साल की उम्र में बनी नई पहचान: जयपुर के ताराचंद अग्रवाल बने CA, पत्नी के निधन के बाद यूट्यूब से की पढ़ाई, बिना कोचिंग पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा

जयपुर के 71 वर्षीय ताराचंद अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनकर यह साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।बैंक से रिटायरमेंट और पत्नी की असामयिक मृत्यु के बाद उन्होंने अकेलेपन को पढ़ाई में बदल दिया और अपने जीवन को एक नई दिशा दी।
ताराचंद 2014 मेंस्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (अब एसबीआई) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे। नवंबर 2020 में उनकी पत्नी दर्शना अग्रवाल का निधन कोविड के दौरान हो गया। इस दुख ने उन्हें तोड़ा जरूर, लेकिन उन्होंने इसे प्रेरणा बना लिया।
जब उन्होंने पीएचडी करने की इच्छा जताई तो उनके बच्चों ने उन्हें चुनौती दी — CA की तैयारी करो, जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है। पोती ने भी हौसला बढ़ाया — **"जब आप मुझे पढ़ा सकते हैं, तो खुद क्यों नहीं?"
ताराचंद ने जुलाई 2021 में रजिस्ट्रेशन कराया।2022 में फाउंडेशन और 2023 में इंटरमीडिएट पास किया। 2024 की फाइनल परीक्षा में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। मई 2025 में उन्होंने CA फाइनल क्लियर कर लिया।
उन्होंने न कोचिंग ली, न ही कोई ट्यूटर रखा। यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए सेल्फ स्टडी करते रहे। वे कहते हैं, "मैंने कभी पढ़ना छोड़ा नहीं।"
उनका सफर हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो उम्र या परिस्थिति को बाधा मान बैठता है।
ताराचंद की कहानी बताती है — अगर हौसला हो, तो हर उम्र में परीक्षा पास की जा सकती है।