निजी चिकित्सको के साथ सरकारी चिकित्सक भी रहे अवकाश पर

Mar 29, 2023 - 16:22
 0
निजी चिकित्सको के साथ सरकारी चिकित्सक भी रहे अवकाश पर


पर्ची काउंटर सहित दवा वितरण काउंटर भी रहे बन्द
फुलेरा(राजकुमार देवाल) राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पूरे प्रदेश के प्राइवेट डॉक्टर्स हड़ताल पर है तो वही निजी चिकित्सको के समर्थन सहित सेवारत चिकित्सको की लंबित मांगों को लेकर आज बुधवार को सांभर ब्लॉक के अधीन आने वाले सीएचसी व पीएचसी के  सभी डॉक्टर्स सीएल लेकर अवकाश पर रहें । सरकारी चिकित्सको के अवकाश पर रहने की खबर से हॉस्पिटल पूरी तरह से सुने नजर आए । वही ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राज चौधरी ने बताया कि सांभर ब्लॉक के अधीन आने वाले 4 सीएचसी,8 पीएचसी पर कार्यरत 40 डॉक्टर्स राईट टू हेल्थ बिल व निजी मांगो के विरोध में सामूहिक अवकाश पर रहें ।  ऐसे में बुधवार को फुलेरा हॉस्पिटल में आने वाले गंभीर मरीजो को हॉस्पिटल इंचार्ज धर्मेंद्र भामू व नर्सिंग कर्मियों ने उपचार किया । इस दौरान पर्ची काउंटर सहित दवा वितरण काउंटर भी बन्द रहे । जबकी सामान्य मरीजों को बिना इलाज के ही निराश लौटना पड़ा ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।