मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 27 अगस्त को जन्मोत्सव, AI कैमरों से रहेगी सुरक्षा

जयपुर। राजधानी जयपुर का प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर इस बार गणेश चतुर्थी पर खास तैयारियों के साथ सजाया जा रहा है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी, बुधवार 27 अगस्त को श्री गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान गणपति को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा और उनके शीश पर सोने का मुकुट सजाया जाएगा।
20 अगस्त से उत्सव का शुभारंभ
नौ दिन चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत 20 अगस्त को मोदकों की झांकी से होगी। भगवान गणेश को इस दिन विशेष मोदक अर्पित किए जाएंगे, जिनमें 251-251 किलो के दो विशाल मोदक आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 21 अगस्त को पुष्य नक्षत्र पर पंचामृत अभिषेक होगा, जिसमें 501 महिलाएं कलश यात्रा लेकर शामिल होंगी।
सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन
22 अगस्त की शाम 7 बजे मंदिर परिसर में ध्रुपद गायन का आयोजन होगा। मान्यता है कि भगवान गणपति को ध्रुपद संगीत विशेष प्रिय है। इसके बाद 23, 24 और 25 अगस्त को कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। 26 अगस्त को मेहंदी पूजन व सिंजारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जन्मोत्सव और नगर भ्रमण
27 अगस्त को गणेश जन्मोत्सव के मुख्य दर्शन होंगे, जब श्रद्धालु भगवान गणपति को सोने का मुकुट धारण किए हुए चांदी के सिंहासन पर विराजित देख सकेंगे। अगले दिन यानी 28 अगस्त को भगवान गणपति नगर भ्रमण पर निकलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
इस बार मंदिर प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। पूरे परिसर में AI कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर रखी जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सकेगी।