युवाओं को 4 लाख नौकरियों का वादा, विकास की नई राह: सीएम भजनलाल शर्मा

Oct 25, 2024 - 21:41
 0

सलूम्बर/डूंगरपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सलूम्बर में बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी मीणा और सीमलवाड़ा में चौरासी विधानसभा से कारीलाल नमोमा के समर्थन में जनसभाएं कीं। सीएम शर्मा ने युवाओं को बड़ा आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें से 1 लाख नौकरियां सरकार के पहले साल में ही दी जाएंगी। 

जनसभा में सीएम ने कहा कि बीजेपी हमेशा विकास पर ध्यान देती है, और पिछले 10 महीनों में उनके संकल्प पत्र का 50% कार्य पूरा किया जा चुका है। जयसमंद झील परियोजना से सलूम्बर के जलसंकट को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं, जबकि वागड़ क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक सर्किट के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की योजनाएं बनाई गई हैं। युवा रोजगार, पर्यटन और जल परियोजनाओं पर जोर

मुख्यमंत्री ने जयसमंद और जवाई बांधों के माध्यम से क्षेत्र में जल आपूर्ति और सिंचाई के लिए विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की जानकारी दी। वागड़ क्षेत्र को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के विकास की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश से बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया और किसानों को दिन में बिजली देने का वादा किया।

जनसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आमजन भी उपस्थित रहे। सीएम ने अपील की कि क्षेत्र के विकास के लिए शांता देवी मीणा और कारीलाल नमोमा को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।