सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Aug 22, 2025 - 13:04
 0
सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

 

जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में गुरुवार सुबह 26 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टरों व स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। मृतका के पति विनोद का कहना है कि उनकी पत्नी को 19 अगस्त की रात भर्ती कराया गया था। बुधवार को ऑपरेशन से डिलीवरी हुई, जिसके बाद वह लगातार ब्लीडिंग से जूझती रही।

परिजनों का आरोप है कि ब्लीडिंग रोकने के लिए डॉक्टरों ने कोई प्रयास नहीं किया और आईसीयू की बजाय उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रातभर प्रसूता दर्द से तड़पती रही, लेकिन स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। सुबह उसकी मौत हो गई। पति ने यह भी आरोप लगाया कि जब पत्नी तड़प रही थी, तब उन्हें सुरक्षा गार्ड ने पुरुष होने का हवाला देते हुए अंदर जाने से रोक दिया।

मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि मामला गंभीर है। जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। परिजनों का कहना है कि समय पर आईसीयू में शिफ्ट कर सही इलाज दिया जाता तो प्रसूता की जान बच सकती थी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।