तीज का त्यौहार हमारी परंपराओं को संजोए रखना है :-सीमा कुमावत

Aug 7, 2024 - 21:04
 0

पूर्व विधायक के निवास पर तीज का त्योहार धूमधाम से बनाया

फुलेरा(राजकुमार देवाल) कस्बे के जॉब में रोड स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के आवास पर उनकी पत्नी सीमा कुमावत के सानिध्य में सैकडो महिलाओं ने लहरियां वस्त्र पहन कर डीजे की धुन पर नाचते हुए झूला झूलकर हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल की कुमावत की पत्नी सीमा कुमावत ने कहा कि ""हर धर्म और क्षेत्र में तीज मनाने का तरीका भले ही अलग-अलग हो" लेकिन इसका उद्देश्य समान है महिलाओं को एकजुट होकर अपने दुख सुख साझा करना और अपने परिवार के लिए मंगल कामना करना है, तीज का यह त्यौहार ने केवल हमारी परंपराओं को संजओ रखता है बल्कि महिलाओं को एकजुट और सामूहिकता का संदेश भी देता है । गौरतलब है कि सावन में हरियाली तीज ही वो दिन था, जब माता पार्वती की श्रद्धा देखकर भोले भंडारी भगवान शिव प्रसन्न हुए थे और उन्होंने पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इसलिए इस दिन जो कोई भी पूरी श्रद्धा के साथ गौरी-शंकर की पूजा करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर तहसीलदार सांभरलेक कृष्णा शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत,एडवोकेट सुमित्रा नाथावत,रेनू जाखोटिया, दुर्गेश शर्मा, संजू प्रजापत सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।