बिजली व पानी की समस्या को लेकर गोठया छोटी के ग्रामीण पूर्व विधायक न्यांगली के साथ बैठे धरने पर, 

Jun 16, 2023 - 15:34
 0
बिजली व पानी की समस्या को लेकर गोठया छोटी के ग्रामीण पूर्व विधायक न्यांगली के साथ बैठे धरने पर, 


दो घंटो बाद उपखण्ड अधिकारी राजगढ के शिविर से आने के बाद ग्रामीणों ने रोष जताकर समस्या केस समाधान हेतु की कार्यवाही की माँग 
गत 11 दिनों से गोठया छोटी के मौहल्ला धाणकान में बिजली व पानी की समस्या 
गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा बिजली का पोल नहीं लगने देने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प होने का आरोप 
सादुलपुर,। राजगढ तहसील के गाँव गौठया छोटी के मौहल्ला धाणकान के अनेक ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली व पानी की समस्या के निस्तारण की माँग को लेकर पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के नेतृत्व में मिनीसचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर उपखण्ड अधिकारी रणजीत कुमार बिजारणियां के नहीं मिलने पर ग्रामीण महिला पुरूष पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के साथ उपखण्ड अधिकारी राजगढ के चैम्बर के आगे करीबन दो घंटों तक धरने पर बैठे रहे तथा बिजली बोर्ड राजगढ के अधिकारियों व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जैसे ही उपखण्ड अधिकारी राजगढ रणजीत कुमार बिजारणियां तहसीलदार राजगढ इमरान पठान व नायब तहसीलदार के साथ धरनार्थियों के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बिजली बोर्ड के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग करते हुए पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के साथ एसडीएम राजगढ के चैम्बर के आगे ही बैठे रहे तथा पूर्व विधायक मनोज न्यांगली भी दो घंटो तक गौठया बड़ी के ग्रामीणों के बीच ही बैठे रहे। जैसे ही जोधपुर विद्युत विभाग (ग्रामीण) के एईएन रमेश कुमार मौके पर पहुँचे तो पूर्व विधायक मनोज न्यांगली व ग्रामीण महिला पुरूष उपखण्ड अधिकारी के चेम्बर में पहुंचे, जहाँ ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि एक घर के व्यक्ति की हठधर्मिता एवं विद्युत निगम की अनदेखी के कारण गोठया छोटी के धाणकान मोहल्ले के बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी होने के कारण  60 घर गत 11 रोज से अंधेरे के आगोश में रहने को मजबूर हो रहे हैं और तीन माह से पानी के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पिछले तीन माह से बिजली के पोल गाँव में रखे हुए है, लेकिन जब गाँव वाले बिजली पोल लगाने की माँग करते है तो बिजली विभाग के अधिकारी आज कल आज कल लगाने की बात कह कर टालमटोल करते आ रहे हैं। गोठया छोटी के धाणकान मोहल्ले के ग्रामीणों का आरोप है कि प्रेमपाल पुत्र रामचन्द्र धाणक  के द्वारा सार्वजनिक भूमि के पास स्थित गोचर भूमि में पोल नहीं लगाने दे रहा है और कहता है कि उक्त जमीन उसकी कब्जाशुदा भूमि है, जिसके कारण ग्रामीणों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण रात के समय सो भी नहीं पाते हैं तथा पशुधन के लिए पीने के पानी व ग्रामीणों को आटा चक्की नहीं चलने के कारण भारी परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों की उक्त समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं होगा तब तक हम आपके साथ धरने पर ही बैठे रहेंगे। इस प्रकार के घटनाक्रम के बाद उपखण्ड अधिकार रणजीत कुमार बिजारणियां ने पूर्व विधायक मनोज न्यांगली की इस बात पर एवं ग्रामीणों की माँग पर मौके पर एईएन रमेश जांगिड़ के साथ तहसीलदार इमरान पठान को भेजकर मौका स्थिति देखने के लिए गाँव गोठया छोटी में भेजा गया है, मगर समाचार लिखे जाने तक पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के साथ ग्रामीण उपखण्ड अधिकारी के चेम्बर के सामने धरने पर बैठे रहे। इस अवसर पर सुगना, सोनू, श्रवण, विकास कुमार, सिलोचना, कृष्ण भाकर, जयवीर, प्रवीण, सुमन, संतोष, मनोज, सुनीता, रोशनी, ममता, रितू सहित सैंकड़ो महिला पुरूष मौके पर उपस्थित रहे। 
फोटो-01-००१ बिजली पानी की समस्याओं को लेकर गत 11 दिनों से परेशान गोठया छोटी के प्रदर्शन करते हुए धाणकान मौहल्ले के महिला पुरूष के साथ धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते पूर्व विधायक मनोज न्यांगली 
फोटो-0२-0३ पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के साथ धरने पर बैठकर बिजली पानी की समस्याओं को लेकर गत 11 दिनों से परेशान गोठया छोटी के प्रदर्शन करते हुए धाणकान मौहल्ले के महिला पुरूष एवं उपखण्ड अधिकारी से वार्ता करते

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।