सचिन पायलट राजस्थान में सबका चहेता: महनसरिया
जयपुर टाइम्स
चूरू(निस)। नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया ने जिला मुख्यालय पर गोगामेड़ी धाम में पायलट जल मंदिर का शुभारंभ करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट राजस्थान के सबसे सुपरहिट ब्रांड है, सचिन पायलट हिंदुस्तान के युवाओं के हृदय सम्राट है। महनसरिया ने कहा कि आज पायलट के नाम से अनेक जगह आम जन के लिए सुविधा केंद्र है जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, जल मंदिर मार्ग, गेस्ट हाउस, बस अड्डे आदि का लाभ करोड़ो लोगों को मिल रहा है। इसी श्रृंखला में इस जल मंदिर का शुभारंभ आज किया गया है। इस अवसर पर अरुण शर्मा, विमल सारस्वत, पंकज शर्मा, गोपाल शर्मा, श्रवण पूर्वा, किसन भाटी, भंवर लाल सैनी, नित्यानंद कुदाल, यूनस खोकर, ताराचंद बाठिया, मुंशी खान, किसना राम बाबल, मोहन ट्रेलर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति