सरदारशहर में बनेगा ‘शांति देवी जोशी कन्या छात्रावास’, महिला शिक्षा को मिलेगी नई दिशा  

Apr 21, 2025 - 20:53
 0
सरदारशहर में बनेगा ‘शांति देवी जोशी कन्या छात्रावास’, महिला शिक्षा को मिलेगी नई दिशा  

सरदारशहर। विप्र फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक में महिला शिक्षा और परशुराम प्राकट्य सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा घोषित की गई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री पवनकुमार पारीक ने बताया कि सरदारशहर ने सदैव बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी है। इसी कड़ी में 27 अप्रैल को ओमप्रकाश जोशी अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में ‘शांति देवी जोशी कन्या छात्रावास’ हेतु भूखण्ड समर्पित करेंगे। यह छात्रावास बालिकाओं की शिक्षा को नया आधार देगा।

फाउंडेशन ने सरदारशहर को आगामी योजनाओं का केंद्र बनाने की घोषणा की जिसमें शंकर ई-लाइब्रेरी, सारथी करियर काउंसलिंग योजना और पंडित रामनारायण शिक्षा निधि योजना शामिल हैं। उपकोषाध्यक्ष मनीष पारीक ने कहा कि “बेटी पढ़े, समाज बढ़े” हमारा संकल्प है। राष्ट्रीय सचिव मुकेश रामपुरा ने जयपुर में परशुराम ज्ञानपीठ और परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना की जानकारी दी।

26 से 30 अप्रैल तक परशुराम प्राकट्य सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर, संगीत संध्या सहित कई आयोजन होंगे। बैठक में विप्र समाज के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्यजन उपस्थित रहे। जानकारी फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन चोटिया ने दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।