स्वयंसेवकों का नरैना में पथ संचलन 

Oct 21, 2024 - 11:52
 0

नरैना (निसं)। विजयादशमी उत्सव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवशाली 99 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहर में संघ के स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन किया गया। गणवेश धारण किये स्वयंसेवक घोष वादन व कदमताल करते हुए चल रहे थे। पथ संचलन दादू द्वारा परिसर स्थित पंगत मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुआ पुनः पंगत मैदान पहुंचकर विसर्जित हुआ। पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। पथ संचलन के मंत्री मोहल्ला से निकलने के दौरान नरैना मूल के जयपुर निवासी अरुण मंत्री ने अपने पुत्र प्रखर मंत्री के साथ अपने पैतृक निवास के बाहर से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।
संलग्न फोटो

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।