मेघा वर्मा का राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
जयपुर टाइम्स
कांवट। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम गढभोपजी की बेटी मेघा वर्मा का राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। यह चयन राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में में किया गया। ग्रामवासियों ने कहा कि गांव की बेटी मेघा वर्मा ने यह मुकाम हासिल कर गांव का गौरव बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग अजमेर में हुई स्पर्धा में गांव गढ़भोपजी की बेटी मेघा वर्मा ने राज्य स्तर टूर्नामेंट का खिताब जीतकर अंतिम रूप से राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया। ग्रामीणों व परिजनों ने मेघा वर्मा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर मेघा वर्मा को शुभकामनाएं दी।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।