माहेश्वरी समाज जयपुर के दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन 

माहेश्वरी समाज जयपुर के दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन 


नरैना (निसं)। सेवा भाव के लिए अपनी विशेष पहचान रखने वाले माहेश्वरी समाज जयपुर के दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन समाज की तिलक नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी, भामाशाह उमेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अन्नकूट महोत्सव में श्रीनाथ जी की सुगंधित पुष्पों से भव्य झांकी सजाकर छप्पन भोग सहित अन्नकूट का भोग लगाकर आरती कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्री राधावल्लभ म्यूजिकल ग्रुप बृज लठावन धाम डीग द्वारा भजनों की मधुर स्वरलहरियां बिखेरते हुए बृज वन्दना, मयूर रास, डांडिया रास,श्री कृष्ण-सुदामा मित्रता दर्शन,श्री राधाकृष्ण बृज के लोक नृत्य, माखन चोरी लीला, भगवान शंकर पार्वती दर्शन, बरसाना की लठ्ठमार व फूलों की होली आदि से आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भक्ति संध्या व झांकी सहयोगकर्ता सुमनलता, अरूण, निर्मल दरगड़ रहे। इस दौरान बजरंग लाल बाहेती, मधुसूदन बिहानी, अन्नकूट संयोजक आलोक झंवर,ज्योति तोतला, आशीष मंत्री, श्याम मालपानी, अभिषेक मालपानी, महेश चांडक, गिरधर भाला, सत्यनारायण मोदानी, अरूण मंत्री, गिरिराज मालू,गणेश नारायण मालू,पवन माहेश्वरी, राजेश मंत्री, अमित सोढ़ानी, प्रखर मंत्री सहित सैकड़ों माहेश्वरी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसमुख स्वभाव के उमेश सोनी स्वजन बंधुओ से स्नेह भाव से मिलते नजर आये।अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समाज के अध्यक्ष केदारमल भाला व कार्यकारिणी टीम ने आभार व्यक्त कर किया। अन्नकूट महोत्सव के लिए विद्यालय के भवन की रंग-बिरंगी लाईटों से विशेष सजावट कर रंग-बिरंगी लाईटों से युक्त आधा दर्जन तोरण द्वार बनाए गए। रंग-बिरंगी लाईटों की सजावट से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अन्नकूट महोत्सव ना होकर कोई भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन किया जा रहा हो। बता दें जयपुर माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित सभी कार्य भव्य व ऐतिहासिक होते हैं।