क्यूबा की लीह रेयास बनीं मिस टीन अर्थ 2025, जयपुर में 11 देशों की प्रतिभागियों के बीच हुआ फिनाले

क्यूबा की लीह रेयास बनीं मिस टीन अर्थ 2025, जयपुर में 11 देशों की प्रतिभागियों के बीच हुआ फिनाले

जयपुर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता *मिस टीन अर्थ 2025* के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करते हुए इतिहास रच दिया। जी स्टूडियो में आयोजित इस भव्य आयोजन में 11 देशों से आई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच क्यूबा की लीह रेयास ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक *नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड* से हुई, जिसमें प्रतियोगियों ने अपने देश की संस्कृति, विरासत और पर्यावरणीय जागरूकता को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके बाद ओपनिंग राउंड, क्वेश्चन-आंसर और अन्य चुनौतीपूर्ण चरणों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।

सभी राउंड में लीह रेयास ने आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व का शानदार मेल दिखाते हुए जजों व दर्शकों का दिल जीता। इस आयोजन ने न केवल ग्लैमर और सौंदर्य का जश्न मनाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विविधता के संदेश को भी दुनिया तक पहुंचाया।