चोर के निशाने पर कॉर्पोरेट ब्रांड्स: महिला ने ऑनलाइन खरीदे नकली कंगन, शोरूम से असली उड़ाए

Aug 18, 2025 - 12:36
 0
चोर के निशाने पर कॉर्पोरेट ब्रांड्स: महिला ने ऑनलाइन खरीदे नकली कंगन, शोरूम से असली उड़ाए

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने राजधानी के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूमों को निशाना बनाने वाली एक अंतरराज्यीय महिला चोर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपी अंजू चौपड़ा, निवासी चावड़ी बाजार (दिल्ली) हाल सीताराम बाजार में किराए पर रह रही थी। वह ट्रेन से जयपुर आकर दिन में ही वारदात करती और वापस दिल्ली लौट जाती थी।

 वारदात का तरीका

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला पहले ऑनलाइन बड़े ब्रांड्स की ज्वेलरी सर्च करती। फिर दिल्ली में हूबहू नकली कंगन खरीदती और उन्हें पहनकर जयपुर आती। शोरूम में असली कंगन दिखाते समय कर्मचारियों को बातों में उलझाकर असली कंगन अपने पास रख लेती और नकली कंगन ट्रे में रखकर फरार हो जाती।

अब तक की चोरी

17 जून 2025 को कल्याण ज्वैलर्स, अजमेर रोड से 28 ग्राम वजनी दो कंगन (कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए) चोरी किए।
 एक साल पहले एमआई रोड स्थित तनिष्क शोरूम में भी इसी तरह नकली कंगन बदलकर ले गई थी।
जौहरी बाजार और वैशाली नगर स्थित शोरूमों से भी वारदात कर चुकी है।

पुलिस की कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज और शोरूम मैनेजर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की। उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी अब तक जयपुर के चार बड़े ब्रांड्स को निशाना बना चुकी है। लगातार वारदातों से यह साफ हो गया है कि महिला बेहद शातिर तरीके से योजनाबद्ध चोरी करती थी।

---

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।