20 देशों संग जयपुर में मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 शुरू
जयपुर में मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 की शुरुआत, 20 देशों की प्रतिभागियों संग 24 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होगा।

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस ओशियन वर्ल्ड 2025” का आगाज़ रविवार को जयपुर में हुआ। राजधानी के ग्रासफील्ड वैली, दिल्ली रोड पर आयोजित इस आयोजन में करीब 20 देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन वेलकम सेरेमनी और सैश सेरेमनी के साथ फिनाले वीक की शुरुआत की गई। ग्रैंड फिनाले 24 अगस्त को यही पर आयोजित होगा।
आयोजन की रूपरेखा
आयोजन के आयोजक और फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा:
“मिस ओशियन वर्ल्ड सिर्फ सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह मंच विभिन्न संस्कृतियों और देशों को जोड़ने का एक सेतु है।”
दूसरे दिन का कार्यक्रम विशेष रूप से आकर्षक रहने वाला है जिसमें फोटोजेनिक राउंड और ईवनिंग गाउन राउंड होंगे। इसमें 20 देश की प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और आकर्षण का प्रदर्शन करेंगी। तीसरे दिन प्रतिभागियों को जयपुर दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें आमेर किला, सिटी पैलेस, हवा महल जैसे स्मारक और स्थानीय खान-पान व संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
इस बार प्रतियोगिता में शामिल देशों में यूनाइटेड किंगडम, तुर्की, जापान, इथोपिया, साउथ सूडान, घाना, चेक रिपब्लिक, जिम्बाब्वे, जांबिया, अल्बानिया, लातविया, पोलैंड, अफगानिस्तान, इंडिया, ताजिकिस्तान, बांग्लादेश, तंजानिया और साउथ अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं।
मिस ओशियन वर्ल्ड के डायरेक्टर सी.पी. राठौर ने कहा कि इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय भागीदारी से यह आयोजन न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने बताया:
“प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के माध्यम से भारत का विविध सांस्कृतिक रंग विश्व पटल पर प्रदर्शित होगा।”
पूर्व विजेता की उपस्थिति
ख़ास बात यह है कि मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 की विजेता लातविया की एलिसा मिस्कोवस्का भी जयपुर पहुंच चुकी हैं। वह इस बार क्राउन पासिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगी।
ग्रासफील्ड वैली के फाउंडर सुनील बंसल और दिव्यांशी बंसल ने बताया कि आयोजन स्थल वर्षों से राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेजबानी के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।
पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा
कार्यक्रम समिति का मानना है कि इस तरह का आयोजन टूरिज्म और कल्चरल एक्सचेंज के क्षेत्र में बड़ा योगदान देगा। प्रतिभागियों को जयपुर और राजस्थान की विरासत से जोड़ना ही प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहेगा। आयोजकों ने यह भी कहा कि इस तरह की बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करती हैं।