गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा': गयाजी पहुंचे, शाम को करेंगे जनसभा; देव सूर्य मंदिर में की पूजा

गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा': गयाजी पहुंचे, शाम को करेंगे जनसभा; देव सूर्य मंदिर में की पूजा

 

औरंगाबाद/गया। वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ चल रही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा'* दूसरे दिन मंगलवार को औरंगाबाद से गयाजी पहुंची। काफिला फिलहाल गयाजी के डबूर में रुका है। शाम साढ़े बजे वे खलिश पार्क चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना

जनसभा से पहले राहुल गांधी ने सोमवार सुबह औरंगाबाद के **देव सूर्य मंदिर** में पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी दंडवत द्वार से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गर्भगृह पहुंचे। वहां उन्होंने हाथों में फूल लेकर संकल्प किया, भगवान के आगे माथा टेका और पूजा की।

करीब पांच मिनट तक गर्भगृह में रहने के बाद बाहर आए तो उनके ललाट पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। इसके बाद उन्होंने जल चढ़ाया और पूरे मंदिर की परिक्रमा की। गर्भगृह के बाहर लगे विशाल घंटे को बजाया और पुजारी से मंदिर का इतिहास भी जाना।

नेताओं की उपस्थिति

इस पूजा-अर्चना के दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने भी मंदिर में पूजा की और राहुल गांधी के साथ परिक्रमा में शामिल हुए।

पूजा के बाद राहुल गांधी का काफिला रफीगंज होते हुए गयाजी के लिए रवाना हो गया। शाम को होने वाली जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

---