सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का सख्त रुख: PM शहबाज शरीफ की भारत को चेतावनी, बोले- ‘एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकते’

इस्लामाबाद में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को सिंधु जल संधि के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोकने की कोशिश करता है तो यह संधि का स्पष्ट उल्लंघन होगा और इसका जवाब निर्णायक तरीके से दिया जाएगा।
शरीफ ने दो टूक कहा— *“दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। अगर ऐसा हुआ तो हम ऐसा सबक सिखाएंगे जिसे जिंदगीभर याद रखा जाएगा।”* उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी पाकिस्तान की लाइफलाइन है और इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तानी पीएम का यह बयान ऐसे समय आया है जब 48 घंटे में पाकिस्तान के तीन वरिष्ठ नेताओं ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की है। इससे पहले भी पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने सिंधु जल संधि को लेकर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था।
विशेषज्ञों के अनुसार, 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुई सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का पानी उपयोग करने का अधिकार है, जबकि भारत को रावी, ब्यास और सतलुज का। हाल ही में भारत द्वारा संधि की समीक्षा और संभावित स्थगन की चर्चाओं ने पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।
शरीफ के इस बयान ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच पानी को लेकर तनाव को हवा दे दी है।