दिव्या वाधवा बनीं मिस टीन दिवा 2025: जयपुर में रची सफलता की कहानी, अब इंटरनेशनल मंच पर भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

दिव्या वाधवा बनीं मिस टीन दिवा 2025: जयपुर में रची सफलता की कहानी, अब इंटरनेशनल मंच पर भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में अहमदाबाद की दिव्या वाधवा ने मिस टीन दिवा 2025 का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया। देशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए दिव्या ने आत्मविश्वास, स्टेज प्रेजेंस और बहुभाषी क्षमता के दम पर निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया। अब वे मिस टीन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस प्रतियोगिता में जयपुर की आरना चतुर्वेदी फर्स्ट रनरअप रहीं, जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका ध्यान खींचा। समारोह में तीन अन्य इंटरनेशनल खिताबों की भी घोषणा की गई। सुद्धि महेश को मिस टीन इंटरनेशनल 2025, रुचि जादव को मिस टीन मल्टीनेशनल 2025 और निरंजना तिवारी को मिस टीन यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया।

इस प्रतिष्ठित इवेंट में प्रतिभागियों ने न केवल सौंदर्य, बल्कि बौद्धिक क्षमता, सामाजिक सोच और आत्मविश्वास के स्तर पर भी खुद को साबित किया। दिव्या वाधवा की यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।