विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय वार्ड न. 46 में सड़क का शिलान्यास विधायक मनोज मेघवाल ने किया। नाथधोरा की मेघवाल बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि दूरस्थ बस्तियों में विकास कार्य होना अच्छी बात है और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि चाहे भाजपा के हों, या कांग्रेस के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। इस अवसर पर उप सभापति अमित मारोठिया, प्रभु कृपा सेवा संस्थान के विद्याधर पारीक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, पार्षद ईकबाल खान कायमखानी, पार्षद मुकुल मिश्रा, बजरंग सेन, पार्षद आसिफ खान नसवाण, भैराराम बावरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।